शनिवार, 3 जून 2023

मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में सुनी आम जन की समस्याएं

बाड़मेर, 03 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान शनिवार सुबह सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी।

मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। इस अवसर पर जी.एन.एम संविदा कार्मिक द्वारा नियमित करने हेतु, बिजली विभाग के कार्मिकों द्वारा OPS में शिथिलता देने हेतु, ईडब्ल्यूएस आरक्षण विसंगतियों को दूर करने संबंधी ज्ञापन देते हुए राहत प्रदान करने का निवेदन किया। मुख्यमंत्री जी ने एक-एक व्यक्ति से मिले और बातचीत कर उनकी समस्या को सुनते हुए ज्ञापन लिए। वहीं दिव्यांगजनों ने उनकी सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में उमडे लोगों ने मुख्यमंत्री को विभिन्न समस्याओं से जुड़ी कुल 42 परिवेदनाएं प्रस्तुत की। जिस पर मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने एक-एक परिवादी से सहानुभूतिपूर्वक सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री गहलोत के साथ पूर्व राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी, राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, मदन प्रजापत, पदमाराम मेघवाल, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खां, जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद समेत विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...