मंगलवार, 20 जून 2023

आदर्श स्टेडियम में आज मनाया जाएगा 9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह

जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए

 बाड़मेर, 20 जून। जिला मुख्यालय पर 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को आदर्श स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित होगा। इसको लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
 जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि 21 जून को 9वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजित होगा। इसके लिए आमजन से प्रातः 6.30 बजे तक स्टेडियम परिसर में पहुंचने का अनुरोध किया गया है। ताकि वे जिला स्तरीय समारोह में शिरकत कर सके। उनके मुताबिक अन्तराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में जन प्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड, स्काउट, एन.एस.एस., एन.सी.सी., नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से अधिकाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
 उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए उपखंड एवं विकास अधिकारियों के जरिए समुचित इंतजाम किए जा रहे है। उन्होंने अधिकाधिक लोगों से योग दिवस समारोह में उपस्थित होने की अपील की है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...