मंगलवार, 20 जून 2023

आईटीआई चौहटन, धनाऊ एवं सेड़वा में आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई

 बाड़मेर, 20 जून। राजकीय आईटीआई चौहटन, धनाऊ एवं सेड़वा में एससीवीटी योजना अंतर्गत प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2023 है। इच्छुक अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन स्वंय की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकते है।

 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक ने बताया कि आईटीआई चौहटन में मैकेनिक डीजल, फिटर एवं वायरमैन व्यवसायों, आईटीआई धनाऊ में मैकेनिक डीजल, फिटर एवं प्लम्बर व्यवसायों, आईटीआई सेड़वा में मैकेनिक डीजल, इलेक्ट्रीशियन एवं डोमेस्टिक पेंटर व्यवसायों के लिए प्रवेश होंगे। वर्तमान में राजकीय आईटीआई धनाऊ एवं सेड़वा आईटीआई चौहटन के कैंपस से संचालित की जा रही है अतः उक्त संस्थानों के प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण कार्य आईटीआई चौहटन में ही संपन्न होगा।
 संस्थान के प्रवेश प्रभारी के अनुसार प्रथम सीट का आवंटन 24 जुलाई, 2023 को होगा। इसके पश्चात आवेदन पत्र प्रिंट मय योग्यता संबंधी दस्तावेज एवं नियमानुसार प्रशिक्षण शुल्क 25 से 31 जुलाई, 2023 तक राजकीय आईटीआई चौहटन संस्थान में जमा होगें। प्रवेश संबंधी विस्तृत सूचना एवं जानकारी के लिए राजकीय आईटीआई चौहटन एवं बाड़मेर से संपर्क अथवा वेबसाईट ttps://hteapp.hte.rajasthan.gov.in/iti_admission/ का अवलोकन किया जा सकता है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...