शनिवार, 6 मई 2023

बाड़मेर - सफलता की कहानी - केंकू देवी को मिला सतरंगी योजनाओं का लाभ

बाड़मेर, 06 मई। जिला मुख्यालय के वाल्मीकि सामुदायिक भवन शास्त्री नगर में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में केॅकू देवी के परिवार को पात्रता के अनुसार 7 प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये।

केंकु देवी ने बताया कि उन्हें शिविर की जानकारी अपने वार्ड के लोगों से हुई। वार्ड सदस्यों ने योजनाओं को जानकारी दी तथा दस्तावेज लेकर शिविर में जाने को कहा। शिविर में मुझे सात योजनाओं का लाभ मिला तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिए गए। जिसे पाकर मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि इतनी आसानी से मुझे योजनाओं का लाभ मिल गया है।
शिविर प्रभारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत मुझे मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गांरटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का बढ़ा हुआ लाभ मिलेगा।
केंकू देवी ने बताया कि राज्य सरकार ने जो महंगाई राहत शिविर आयोजित किए है उसमे आमजन को मौके पर ही लाभान्वित किए जाने से आमजन में बहुत ही खुशी है।
इस मौके पर उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...