शनिवार, 20 मई 2023

अल्पसंख्यक समुदायों का उत्थान एवं समावेशी विकास प्रथम उद्देश्य - शाले मोहम्मद

मंत्री ने जोरानाड़ा, बोथिया, देरासर में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने

बाड़मेर, 20 मई। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को बाड़मेर के एक दिवसीय दौरे पर रहे। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान एवं समावेशी विकास के लिए शिद्दत से प्रयास कर रही है। अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए प्रदेश में राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, अल्पसंख्यक छात्रावास संचालित किए जा रहे है। राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों में आधारभूत संरचनाओं के विकास एवं बेहतर व्यवस्थाएं देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत भवनो का निर्माण, ड्यूल डेस्क, पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। मदरसों में कार्यरत मदरसा पैराटीचर का पदनाम बदलकर शिक्षा अनुदेशक कर मानदेय में वृद्धि कर 16900 किया गया। उन्होंने कहा कि ज़ो वादे किए थे वो सब पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावक जागरूक होकर अपने बच्चों का नामांकन करवाकर देश की तरक्की में भागीदार बनाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकर अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान एवं समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह खान, पूर्व मंत्री गफूर अहमद, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवाज़ दर्श, सैयद गुलाम शाह, सैयद मिठन शाह,धनाउ उप प्रधान सैयद सुजा मोहम्मद शाह, सरपंच प्रतिनिधि सैयद टंवर शाह, भूरे शाह, इलम दीन समेजा, के के समेजा,शेर मोहम्मद बलोच,भुट्टा खान जुनेजा, जमशेर मेहर भाडखा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी, गनी खान हालेपोत्रा, अरशद राजड़ देरासर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मंत्री ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने जोरानाड़ा, भाडखा, बोथिया, देरासर में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
बोथिया फांटा पर यूथ कांग्रेस ने किया मंत्री का स्वागत
यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवाज़ दर्श के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बोथिया फांटा पर उपनिवेशन विभाग मंत्री शाले मोहम्मद का स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, कार्यकर्ता मजबूत होंगे तभी पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एक होकर पार्टी की मजबूती के लिए शिद्दत से प्रयास करें।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...