शनिवार, 27 मई 2023

शुद्ध के लिए युद्व अभियान - 263 नमूनो में से 63 मिले अवमानक, 7असुरक्षित

बाड़मेर, 27 मई। जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार जिलें में शुद्ध के लिए युद्व अभियान लगातार चलाया जा रहा है। 

अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चन्द्र शेखर गजराज ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्व अभियान 01 जनवरी से 19 मई की अवधि में कुल 263 नमूने लिये गये एवं 50 नमूने सर्विलेंस के तहत लिये गये है। जिनमें से 216 नमूनो की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है प्राप्त नमूनो की जांच रिपोर्ट के आधार पर 60 नमूने अवमानक/मिसब्राण्ड/प्रतिबंधित स्तर के पाये गये एवं 07 नमूने असुरक्षित स्तर के पाये गये है। अवमानक/मिसब्राण्ड/प्रतिबंधित स्तर के पाये नमूनो में से 22 प्रकरण न्याय निर्णय अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये गये एवं शेष प्रकरण कार्यालय में जांच एवं प्रक्रियाधिन है। 
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कार्यालय द्वारा संदेह के आधार पर 01 जनवरी से 19 मई तक लगभग 1750 लीटर घी सीज किया गया एवं 1720 लीटर पॉम आयॅल सीज किया गया।
01 मई से 19 मई तक समस्त जिले में 08 खाद्य अनुज्ञापत्र कैम्प लगाये गये एवं खाद्य कारोबारकर्ताओ को खाद्य अनुज्ञापत्र मौके पर ही जारी किये गये।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...