गुरुवार, 18 मई 2023

राजस्थान मेगा जॉब मेला का आयोजन 23 से 24 मई को

बाडमेर, 18 मई। वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत रोजगार सेवा निदेशालय राजस्थान जयपुर के द्वारा दो दिवसीय राजस्थान मेगा जॉब मेला का आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय रेजीडेन्सी रोड़ जोधपुर में किया जाएगा।

संस्थान के प्राचार्य सूरज पंवार ने बताया कि 23 मई से 24 मई तक राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय रेजीडेन्सी रोड़ जोधपुर में राजस्थान मेगा जॉब मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेला में रोजगार से जुड़ी राष्ट्रीय स्तरीय की निजी कंपनियां भाग लेकर आगन्तुक आशार्थियों को मौके पर ही अपने संस्थान से सम्बन्धित अवसरों की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया जायेगा।
राजस्थान मेगा जॉब मेला का अधिकारिक लाभ उठाने के लिए फत् कोड को स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। आशार्थी अपने रजिस्ट्रेशन का विवरण की प्रति साथ लेकर जावें। फत् कोड को स्कैन करने के बाद बेरोजगार आशार्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार सम्बन्धित नियोजक का स्टॉल नम्बर एसएमएस के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाईल पर उपलब्ध करवा दिया जायेगा एवं चयन सम्बन्धित जानकारियां आपके रजिस्टर्ड मोबाईल पर समय-समय पर उपलब्ध करवा दी जायेगी। इस हेतु आशार्थियों को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...