मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

प्रशासन शहरों के संग अभियान - 2023 के तहत अस्थाई महंगाई राहत कैम्पों का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, 25 अप्रैल। प्रदेश के हर जरूरतमंद परिवार को राज्य सरकार द्वारा महंगाई से राहत दिलाने के उदेश्य से प्रशासन शहरों के संग अभियान-2023 तहत सोमवार से अस्थाई महंगाई राहत कैम्प का नगर क्षेत्र में विधिवत शुभारंभ किया गया साथ ही बचत, राहत, बढ़त वाले बजट की नई योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अस्थाई महंगाई राहत केम्पों का आयोजन 24 अप्रेल से 30 जून तक किया जा रहा है।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि अस्थाई मंहगाई राहत केम्प व प्रशासन शहरों के संग अभियान-2023 के दौरान आमजन और वंचित वर्ग को जनोपयोगी घोषणाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता अनुसार योजनाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले की नगर परिषदों के लिए अस्थाई महंगाई राहत केम्पों का आयोजन के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिए गए है।
नगर परिषद बाड़मेर के लिए अस्थाई महंगाई राहत कैम्प
जिला कलेक्टर ने बताया कि वार्ड संख्या 37 व 38 के लिए आदर्श स्टेडियम में 26 व 27 अप्रैल को, वार्ड संख्या 40 के लिए सिन्धी धर्मशाला महावीर नगर तथा वार्ड संख्या 39 के लिए सामुदायिक सभा भवन, 80 फिट रोड़, महावीर नगर में 01 व 02 मई को, वार्ड संख्या 41 के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क, कस्टम क्वार्टर के पीछे तथा वार्ड संख्या 01 व 54 के लिए चिन्तामणी सभा भवन गेंहू रोड़ में 03 व 04 मई को, वार्ड संख्या 02 के लिए बालार्क भवन पनघट रोड़ तथा वार्ड संख्या 04 व 05 के लिए जैन धर्मशाला पादर मौहल्ला में 08 व 09 मई को, वार्ड संख्या 03 के लिए बालार्क भवन पनघट रोड़ तथा वार्ड संख्या 06 के लिए खत्रियों का उपरला वास का खत्री समाज भवन में 10 व 11 मई को अस्थाई महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्ड संख्या 07 के लिए सामुदायिक सभा भवन आचार्यो का वास तथा वार्ड संख्या 08 के लिए जैन ढाणी मंदिर के सामने स्थित धर्मशाला में 15 व 16 मई को, वार्ड सख्यां 09 के लिए मोक्षधाम रोड़ स्थित कोटड़िया ग्राउण्ड तथा वार्ड संख्या 10 के लिए गडरारोड़ स्थित जैन मंदिर के पास स्थित चौक में 17 व 18 मई को, वार्ड संख्या 11 के लिए ढाणी बाजार स्थित स्वर्णकार समाज भवन तथा वार्ड संख्या 12 के लिए जैन न्याति नोहरा प्रतापजी की पोल में 23 व 24 मई को, वार्ड संख्या 15 व 16 के लिए बैथेल हॉस्पीटल के सामने स्थित चौक हमीरपुरा तथा वार्ड संख्या 14 के लिए गंगामाई मंदिर के पास स्थित चौक में 25 व 26 मई को, वार्ड संख्या 13 के लिए स्कूल नम्बर 4 चौहटन रोड़ तथा वार्ड संख्या 17 व 18 के लिए फ्यूचर लिंक स्कूल की गली बाईस कोचिंग कॉलेज जटियों का नया वास में 29 व 30 मई को, वार्ड संख्या 19 व 20 के लिए वाल्मिकी सामुदायिक सभा भवन शास्त्री नगर तथा वार्ड संख्या 21 व 22 के लिए ट्रक यूनियन परिसर में 31 मई व 01 जून को, वार्ड संख्या 23 व 24 के लिए हनुमान मंदिर के पास शास्त्री नगर तथा वार्ड संख्या 25 व 26 के लिए स्व. तनसिंह चौहान के गैरेज के बाहर 05 व 06 जून को, वार्ड संख्या 27 व 28 के लिए माणक हॉस्पीटल के बाहर स्थित चौक तथा वार्ड संख्या 29 व 30 के लिए हिंगलाज भवन, खत्रियों का निचला वास में 07 व 08 जून को, वार्ड संख्या 31 व 32 के लिए महावीर चौक कल्याणपुरा तथा वार्ड संख्या 35 के लिए लक्ष्मीपुरा स्थित चौक में 12 व 13 जून को, वार्ड संख्या 36 के लिए टी.टी. पब्लिक स्कूल वालों का प्लाट, सर्किट हाउस रोड़ तथा वार्ड संख्या 42, 43 व 44 के लिए लखारा सामुदायिक सभा भवन इन्दिरा कॉलोनी में 14 व 15 जून को, वार्ड संख्या 45 व 46 के लिए सरस्वती विद्या मंदिर इन्दिरा नगर तथा वार्ड संख्या 47 के लिए सामुदायिक सभा भवन लक्ष्मी नगर में 19 व 20 जून को, वार्ड संख्या 48 के लिए राजकीय बालिका महाविद्यालय तथा वार्ड संख्या 49 के लिए पुष्करणा समाज भवन बेरियों का वास में 21 व 22 जून को, वार्ड संख्या 50 के लिए सामुदायिक सभा भवन हितकारी हाउस के पीछे बेरियों का वास तथा वार्ड संख्या 51 व 53 के लिए भंवरलाल दर्जी प्याउ के पास सरदारपुरा में 26 व 27 जून को, वार्ड संख्या 52 के लिए आलौक बाल सदन स्कूल के पास तथा वार्ड संख्या 55 के लिए सामुदायिक सभा भवन कोटवाल समाज, हिंगलाज मंदिर के पीछे में 28 से 30 जून को प्रशासन शहरों के संग अभियान-2023 के तहत अस्थाई महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
नगर परिषद बालोतरा के लिए अस्थाई महंगाई राहत कैम्प
जिला कलेक्टर ने बताया कि वार्ड संख्या 3 के लिए मदनराज रामेश्वरदास उच्च प्राथमिक विद्यालय में 26 अप्रैल को, वार्ड संख्या 4 के लिए जैसमल भीमराज गौलेच्छा विद्यालय में 27 अप्रैल को, वार्ड संख्या 5 व 6 के लिए वर्धमान स्कूल में 01 मई को, वार्ड संख्या 7 व 8 के मदनराज रामेश्वरदास गर्ल्स स्कूल में 02 मई को, वार्ड संख्या 9 व 10 के जैन छात्रावास में 03 मई को, वार्ड संख्या 11 व 12 के लिए नाहटा कॉम्पलेक्स नयापुरा में 04 मई को, वार्ड संख्या 13 व 15 के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बालोतरा में 08 व 09 मई को, वार्ड संख्या 14 के लिए पंचायत समिति परिसर में 10 मई को, वार्ड संख्या 16 व 19 के लिए प्रजापत समाज भवन में 11 व 12 मई को, वार्ड संख्या 17 व 18 के लिए भगतसिंह सभा स्थल में 15 व 16 मई को, वार्ड संख्या 20 के लिए रबारियों का टांका सामुदायिक भवन में 17 मई को, वार्ड संख्या 21 के लिए खत्री समाज भवन में 18 मई को, वार्ड संख्या 22 के लिए पीपलेश्वर महादेव मन्दिर में 19 मई को, वार्ड संख्या 23 के लिए सामुदायिक भवन बिजलीघर के पास में 23 मई को, वार्ड संख्या 24 व 25 के लिए नर्बदा देवी स्कूल नेहरू कालोनी में 24 व 25 मई को, वार्ड संख्या 26, 27 व 28 के लिए नगर परिषद कार्यालय भवन में 29 व 30 मई को, वार्ड संख्या 30 व 31 के लिए राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय महावीर पार्क के पास में 31 मई व 01 जुन को, वार्ड संख्या 32 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांकरणा बेरा में 05 व 06 जून को, वार्ड संख्या 33, 34 व 35 के लिए माली समाज भवन में 07 व 08 जून को, वार्ड संख्या 36 व 37 के लिए संजनी बाई आश्रम समदड़ी रोड़ में 12 व 13 जून को, वार्ड संख्या 29, 38 व 39 के लिए मोमडन ग्राउण्ड में 14 व 15 जून को, वार्ड संख्या 40 व 41 के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिव चौराहा में 19 व 20 जून को, वार्ड संख्या 42 के लिए दुध डेयरी में 21 जून को, वार्ड संख्या 43 व 44 के लिए अम्बेडकर भवन में 22 व 23 जून को एवं वार्ड संख्या 45 के लिए नर्ब्देश्वर महादेव मंदिर के पास में 26 जून को प्रशासन शहरों के संग अभियान-2023 के तहत अस्थाई महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
नगर पालिका सिवाना के लिए अस्थाई महंगाई राहत कैम्प
जिला कलेक्टर ने बताया कि वार्ड संख्या 01, 02 व 03 के लिए सोलंकियों का वास में 27 अप्रैल तक तथा वार्ड संख्या 04 के लिए भंसाली भवन, जैन समाज न्याति भवन में 28 अप्रैल को, वार्ड संख्या 05 व 06 के लिए जीनगरों का वास में 01 से 03 मई को, वार्ड संख्या 07 व 08 के लिए जीनगरों का वास में 04 से 06 मई को, वार्ड संख्या 09, 10 व 11 के लिए सदर बाजार पोल के अन्दर गली में 08 से 12 मई को, वार्ड संख्या 12, 13 व 14 के लिए पालिका का ऑडिटोरियम हॉल में 15 से 19 मई को, वार्ड संख्या 15 व 16 के लिए पालिका का ऑडिटोरियम हॉल में 20 से 23 मई को, वार्ड संख्या 17 व 18 के लिए मैला मैदान स्कूल में 24 से 27 मई को, वार्ड संख्या 19 व 20 के लिए पुरोहितों का वास स्कूल में 29 से 31 मई को, वार्ड संख्या 21, 22 व 23 के लिए पुरोहितों का वास स्कूल में 01 से 03 व 05 जून को, वार्ड संख्या 24 व 25 के लिए पुरोहितों का वास स्कूल में 06 से 09 जून को, वार्ड संख्या 26 के लिए नाथजी की कुटिया में 12 से 13 जून को, वार्ड संख्या 27 के लिए आशापुरा मंदिर में 14 से 15 जून को, वार्ड संख्या 28, 29 व 30 के लिए माली समाज न्याति भवन, बोगिया स्कूल में 16 से 17 व 19 से 20 जून को, वार्ड संख्या 31, 32 व 33 के लिए रामदेवजी मंदिर देवंदी रोड़, घांची समाज न्याति भवन में 21 से 24 जून को, वार्ड संख्या 34 के लिए खाखरलाई रोड़ स्कूल में 26 से 27 जून को एवं वार्ड संख्या 35 के लिए कृषि मंडी में 28 से 30 जून को प्रशासन शहरों के संग अभियान-2023 के तहत अस्थाई महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...