शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

मंहगाई राहत कैम्प-2023 के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

बाड़मेर, 21 अप्रैल। 24 अप्रैल, 2023 से 15 जुलाई, 2023 तक आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैम्प-2023 एवं प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान-2023 के सफल आयोजन एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर, बाड़मेर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई। जिसका दुरभाष नम्बर 02982-222226 रहेगा।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मचारी महंगाई राहत कैम्प-2023 एवं प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान-2023 से संबंधित कार्यों हेतु एक पंजिका संधारित कर प्रतिदिन आयोजित होने वाले शिविरों से प्राप्त सूचनाओं के आदान-प्रदान का पूरा विवरण दर्ज करेंगे। शिविरों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से प्रतिदिन शिविर समाप्ति के पश्चात् शिविरों में सम्पादित किये गये कार्यों की सूचना प्राप्त कर जिला कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करायेगें।
उन्होंने बताया कि उक्त नियंत्रण कक्ष के साथ ही अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह से संबंधित प्राप्त सूचनाओं का संकलन व आदान-प्रदान करेगें। नियंत्रण कक्ष के ऑवरऑल इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाड़मेर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित होगें।
नियंत्रण कक्ष होगा दो पारियों में संचालित
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि नियंत्रण कक्ष का संचालन दो पारियों में किया जाएगा। प्रथम पारी प्रातः 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक रहेगी। जिसमें सांख्यिकी विभाग बाड़मेर के सहायक निदेशक दीपाराम प्रभारी एवं नरपतदान अध्यापक, प्रशान्त कुमार अध्यापक, हीरालाल अध्यापक उपस्थित रहेगें। द्वितीय पारी दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगी। जिसमें राजीविका बाड़मेर के परियोजना निदेशक नरपतसिंह भाटी प्रभारी एवं दिनेश कुमार जांगिड़ अध्यापक, विक्रमसिंह अध्यापक, हरजीराम पुस्तकालयाध्यक्ष उपस्थित रहेगें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...