बुधवार, 15 मार्च 2023

थार महोत्सव के साथ रहेगी राजस्थान संस्कृति महोत्स्व की धूम

तीन दिन तक बहेगी कला और संस्कृति की धारा

जिला कलेक्टर ने दिया तैयारियो को अंतिम रूप
बाड़मेर, 15 मार्च। जिले में लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थार महोत्सव के साथ राजस्थान संस्कृति महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बुधवार को महोत्सव की तैयारियो की विस्तृत समीक्षा की।
      इस मौके पर जिला कलेक्टर बंधु ने कहा कि थार महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाए और इसके हर आयोजन में जिले की स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा।जिला कलक्टर लोक बंधु ने थार महोत्सव समारोह के दौरान आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न उद्यमियों एवं स्वंय सेवी संस्थाओं से सहयोग की अपील की।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि थार महोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 18 मार्च को प्रातः 8 बजे बाड़मेर में गांधी चौक से शोभा यात्रा के साथ होगा, जिसके प्रातः 10 बजे आदर्श स्टेडियम पहुंचने पर कैमल टैटू शो एवं रोचक मुकाबले होगें साथ ही थार सुन्दरी-थार श्री, दादा-पोता दौड़, पति-पत्नी दौड, पनिहारी मटका दौड़, रस्साकसी एवं साफा बांधो प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसी कड़ी में दोपहर 1 बजे तिलवाड़ा पशु मेला का शुभारम्भ किया जाएगा जिसमें घुड़ दौड़ मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा तथा सांय 5 बजे आदर्श स्टेडियम में स्थानीय कलाकारों द्वारा गैर नृत्य प्रदर्शन तथा रात्रि 9 बजे विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस विराट कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास एवं अन्य ख्यातनाम कवि अपनी कविता का पाठ करेंगे।
थार महोत्सव के दूसरे दिन 19 मार्च को प्रातः 9 बजे मांडना, रंगोली, मेंहदी एवं रूमाल झपट्टा प्रतियोगिता तथा स्वयं सहायता समूह द्वारा हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जाएगा। 11 बजे युवा संवाद के साथ दोपहर 12 बजे जायकों राजस्थान रो, सांय 7 बजे आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वही सांय 7 बजे शहीद भगतसिंह स्टेडियम बालोतरा में म्यूजिकल नाइट तथा चौहटन व शिव में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय कलाकार शामिल होगें।
थार महोत्सव के अन्तिम दिन 20 मार्च को प्रातः 6 बजे मैराथन दौड़, सांय 5ः30 बजे ढोल वादन एवं ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता के साथ सांय 6ः30 बजे महाबार के धोरों पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमें पदमश्री अनवर खान, स्थानीय लोक कलाकार एवं देश भर के जाने-माने सांस्कृतिक नर्तक दल अपनी प्रस्तुति देगें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...