गुरुवार, 5 जनवरी 2023

इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित

राज्य स्तर पर 08 मार्च को किया जाएगा सम्मानित

बाड़मेर, 05 जनवरी। राज्य सरकार 08 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा संस्थाओं को सम्मानित करेगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न श्रेणियों में राज्य एवं जिला स्तर पर पुरस्कार एवं सम्मान दिये जायेंगे। इसके लिए 10 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं तथा राज्य स्तर पर आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति तथा संस्था अपना आवेदन imspawards2023@gmail.com पर कर सकते हैं। वहीं जिला स्तर पर आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति तथा संस्था अपना आवेदन महिला अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में 10 जनवरी सांय 5 बजे तक प्रेषित कर सकते हैं। आवेदन प्रपत्र एवं दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट wed.rajasthan.gov.in र उपलब्ध है।
इन श्रेणियों में होगा सम्मान - व्यक्तिगत श्रेणी, संस्थागत श्रेणी, दानदाता एवं सीएसआर
महिला एवं बाल विकास कर्मियों की श्रेणी - साथिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका, उड़ान योजनान्तर्गत माहवारी स्वास्थ्य एवं प्रबन्धन जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था, एनजीओ, उड़ान योजनान्तर्गत सेनेटरी नैपकिन उत्पादन में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ स्वयं सहायता समूह को सम्मानित किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...