मंगलवार, 3 जनवरी 2023

जिला कलेक्टर ने बालोतरा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण

बाड़मेर, 03 जनवरी। जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवीन अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय, बालोतरा का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये तथा कोर्ट से संबंधित पत्रावलियों की जानकारी ली।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा बालोतरा का सघन निरीक्षण किया तथा आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी के पंवार को नियमित कोर्ट संचालन करने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने उपखण्ड अधिकारी बालोतरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया एवं उपखण्ड अधिकारी कार्यालय मंें विभिन्न व्यवस्थाओं, कोर्ट, वाद के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त दस साल से पुरानी पत्रावलियां और धारा 145 के सीआरपी प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिये। उपखण्ड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने लोक सेवा गारन्टी अधिनियम के लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। साथ ही बिना भूमि रूपान्तरण के कृषि भूमि के व्यवसायिक उपयोग पर विधि सम्मत कार्यवाही करने को कहा।
उन्होंने उपखण्ड कार्यालय के निरीक्षण के बाद उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करके फ्लैगशिप योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिये तथा राज्य की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक दायित्व निर्धारण एवं तेजी लाने के निर्देश दिये। जिससे की आगामी तीन माह में अपेक्षित लक्ष्य अर्जित किया जा सके। इसके लिए उन्होंने विकास अधिकारियों, तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी तक लक्ष्य निर्धारित करके प्रत्येक ग्राम पंचायत में अधिकतम लक्ष्य अर्जित के निर्देश दिये तथा न्यूनतम प्रत्येक ब्लॉक में दो ग्राम पंचायतों को चिरंजीवी पंचायत बनाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी के पंवार, उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास तथा ब्लॉक स्तर अधिकारियों की मिटिंग में तीनों पंचायत समिति पाटोदी, बालोतरा एवं कल्याणपुर के विकास अधिकारी और सीडीपीओ समेत समस्त पदाधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान नगर परिषद बालोतरा से संबंधित समस्त फ्लैगशिप योजनाओं मंें तेजी लाने के निर्देश दिये और इन्दिरा रसोई योजना, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना एवं इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना में लक्ष्य अनुरूप कार्यवाही के निर्देश दिये।
इसके पश्चात जिला कलेक्टर ने जी राजस्थान की ओर से आयोजित वाइब्रेंट राजस्थान कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, क्षैत्रीय विधायक पचपदरा मदन प्रजापत एवं सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल मौजूद रहे। उन्होंने मिडिया को सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं फीड बैक के लिए एक अच्छा साधन बताया तथा बाड़मेर के विकसित होते विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...