मंगलवार, 3 जनवरी 2023

पेयजल उपभोक्ताओं को बकाया एकमुश्त राशि 31 मार्च तक जमा करने की छुट

बाड़मेर, 03 जनवरी। जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग ने शहरी व ग्रामीण समस्त पेयजल उपभोक्ताओं को अपनी बकाया राशि एकमुक्त जमा करवाने हेतु 31 मार्च, 2023 तक के बकाया पर ब्याज व शास्ति में शत प्रतिशत छुट प्रदान की गई है।

सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग नगर उपखण्ड रा.व.वि. नरेश बैरवा ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग ने शहरी व ग्रामीण समस्त पेयजल उपभोक्ताओं को अपनी बकाया राशि एकमुक्त जमा करवाने हेतु 31 मार्च, 2023 तक के बकाया पर ब्याज व शास्ति में शत प्रतिशत छुट प्रदान की गई है। यह लाभ सिर्फ 31 मार्च तक ही मान्य है। उपभोक्ताओं कों शास्ति से बचने के लिए सहायक अभियन्ता कार्यालय एवं विभिन्न ई-मित्र प्लेटफार्म पर अपनी बकाया राशि अतिशीघ्र जमा करवाई जा सकती है।
उन्होंने बताया की बकाया राशि होने पर अभियान चलाकर जल संबंध विच्छेद के उपरांत डीसी, आरसी चार्ज जमा करवाने के उपरांत ही पुनः जल संबंध किया जाना संभव होगा। सभी उपभोक्ताओं अपना समस्त बकाया 31 मार्च 2023 से पहले भरवा कर इस योजना का लाभ उठावे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...