मंगलवार, 10 जनवरी 2023

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने निशुल्क यूनिफॉर्म का किया वितरण

यूनिफॉर्म विद्यालय में समानता की भावना करेगी विकसित

बाड़मेर, 10 जनवरी। मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम राठौड़ द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान राउप्रावि सिद्धियानी भीलो की ढाणी, आदर्श महाबार में कक्षा 1 से 8 तक के  छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म का वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को प्रति विद्यार्थी दो यूनिफार्म का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य विद्यालय परिसर में बालकों के बीच समानता की भावना को विकसित करना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म वितरण करते हुए उन्हें यूनिफॉर्म पहनकर विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंह प्रसाद जांगिड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी लोकेश जोशी, विद्यालय की संस्था प्रधान सरिता विश्नोई सहित विद्यालय के अध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...