मंगलवार, 10 जनवरी 2023

प्रशिक्षण कार्य के लिए अतिथि अनुदेशकों से आवेदन पत्र 19 जनवरी तक आमंत्रित

बाड़मेर, 10 जनवरी। राजकीय आई.टी.आई. बाड़मेर में विभिन्न व्यवसायों में रिक्त पदों के विरूद्व अतिथि अनुदेशक योजनान्तर्गत प्रशिक्षण देने के लिए सम्बन्धित व्यवसायों विद्युतकार, वायरमैन, फीटर एवं पेन्टर जनरल में अनुदेशकों के पेनल तैयार करने हेतु निर्धारित विभागीय तकनीकी योग्यता के साथ-साथ कार्यानुभव रखने वाले अभ्यार्थी जिनकी आयु अधिकतम 18 से 65 वर्ष हो उनसे 19 जनवरी को प्रातः 10 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये है।

आई.टी.आई. संस्थान के प्राचार्य गौरव फुलवारिया ने बताया कि सेवानिवृत तकनीकी कार्मिक जो योग्यता रखते है, उन्हे पेनल तैयार करने में प्राथमिकता दी जायेगी। इच्छुक आवेदनकर्ता आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, दसवीं अंकतालिका, डिग्री व डिप्लोमा, सम्बन्धित व्यवसाय में एन.सी.वी.टी. योजना से आई.टी.आई. एवं सी.टी.आई. उतीर्ण सहित आवश्यक एक, दो एवं तीन वर्षीय कार्यानुभव सहित पासपोर्ट साईज फोटो एवं बैंक पासबुक की प्रति संलग्न कर आवेदन पत्र आई.टी.आई. बाड़मेर में जमा करवाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पेनल तैयार करने हेतु मूल दस्तावेजों की जांच एवं साक्षात्कार 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे संस्थान परिसर में रखा गया है। पेनल में चयनित अतिथि अनुदेशक संस्थान मे नियमित अनुदेशकों की नियुक्ति, सत्र अवधि अथवा कालाशं लिए जाने तक कार्य कर सकेंगे तथा प्रशिक्षण कार्य असंतोष पाये जाने पर तुरन्त उनकी सेवाएं समाप्त की जा सकती है। इस कार्य हेतु नियमानुसार मानदेय दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में राजकीय आई.टी.आई. बाड़मेर से सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...