सोमवार, 16 जनवरी 2023

“शुद्ध के लिए युद्ध” के तहत मिलावट के खिलाफ कार्यवाही

बाड़मेर, 16 जनवरी। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावट खोरो के खिलाफ  चिकित्सा विभाग द्वारा रविवार को कार्यवाही की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज के नेतृत्व में रविवार को सीमांत दूरस्थ इलाके गडरा, गागरीया और रामसर कस्बो में निरीक्षण किया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारीराम ने बताया कि गडरा, गागरीया व रामसर कस्बो में अधिकांश दुकानदारों ने कार्यवाही के भय से दुकाने बंद कर दी। इस कार्यवाही के दौरान दुकानदारों को समझाया गया कि कार्यवाही सिर्फ मिलावट खोरो के खिलाफ होगी जिसमे सभी खाद्य कारोबार कर्ता कार्यवाही में सहयोग करे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारीराम मय टीम द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान 2 नमूने लिए गए जिसे जांच हेतु जोधपुर भिजवाया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में मिलावट खोरों पर कार्यवाही नियमित जारी रहेगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...