सोमवार, 16 जनवरी 2023

13वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को

मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

बाड़मेर, 16 जनवरी। जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु द्वारा एक आदेश जारी कर 13वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किये जाने हेतु विभागवार कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है। उन्होने बताया कि 18 जनवरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाड़मेर में निबन्ध प्रतियोगिता व राजकीय महिला महाविद्यालय, बाड़मेर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 19 जनवरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाड़मेर भाषण प्रतियोगिता व राजकीय महिला महाविद्यालय, बाड़मेर में पोस्टर प्रतियोगिता, 20 जनवरी को राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, बाड़मेर में प्रतिरूप (मॉडल) निर्माण प्रतियोगिता (चुनावी प्रक्रिया में तकनीकी नवाचार के संबंध में), 25 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ तथा इसी दिन दोपहर 2 बजे राजकीय महिला महाविद्यालय, बाड़मेर में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...