मंगलवार, 15 नवंबर 2022

जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को

जिला कलक्टर करेंगे आमजन की परिवेदनाओ का निस्तारण

बाड़मेर, 15 नवम्बर। राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए की गई त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार, 17 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई करेंगे एवं मौके पर ही संबंधित विभाग से निस्तारण करवाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान सभी विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे। वही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी संबंधित ब्लॉक मुख्यालय से वीसी के जरिए जुड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई के लिए विधायकों के साथ ही जिला प्रमुख, सभापति नगर परिषद समेत सभी समितियों के प्रधानों को भी आमंत्रित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि जनसुनवाई के तुरंत पश्चात जिला स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं निराकरण समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें समिति के समक्ष 10 प्रकरणों को रखा जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...