मंगलवार, 15 नवंबर 2022

पंचायतीराज उप चुनाव, रिटर्निग एवं प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त, प्रथम प्रशिक्षण 18 को

बाड़मेर, 15 नवम्बर। राजस्थान पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त सरपंच, उपसरपंच एवं वार्डपंच के उप चुनाव नवम्बर 2022 के चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु रिटर्निंग तथा प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए है, जिन्हें शुक्रवार 18 नवम्बर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति हॉल बाड़मेर में प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) लोक बंधु ने आदेश जारी कर राजस्थान पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त सरपंच, उपसरपंच एवं वार्डपंच के उप चुनाव नवम्बर 2022 के चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु रिटर्निंग तथा प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त किए है। उन्होनें उक्त रिटर्निंग एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को 18 नवम्बर को प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्हें आवंटित निर्वाचन स्थान पर प्रस्थान करने के निर्देश दिए है। उन्होनें शनिवार 19 नवम्बर को निर्धारित स्थानों पर उपस्थित रहकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर सरपंच एवं वार्डपंच के चुनाव संबंधित कार्यवाही सम्पादित करवाने के निर्देश दिए है। उन्होनें बताया कि उपसरपंच का चुनाव 26 नवम्बर को सम्पादित किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...