बुधवार, 3 अगस्त 2022

लम्पी स्कीन डिजीज की रोकथाम को पशु चिकित्सा भ्रमण दलों ने किया 1524 पशुओं का उपचार, 528 रोगग्रस्त पशु हुए स्वस्थ

बाड़मेर, 03 अगस्त। जिले में लंपी स्कीन डिजीज के नियंत्रण व रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग द्वारा प्रभावित गांव ढाणियों का निरन्तर भ्रमण कर पशु उपचार के पुख्ता प्रबन्ध किए जा रहे है। मंगलवार को क्षेत्र में तैनात किये गये पशु चिकित्सा भ्रमण दलों द्वारा 1524 बीमार पशुओं का उपचार किया।

पशुपालन विभाग के कार्यवाहक संयुक्त निदेशक डॉ. विनयमोहन खत्री ने बताया कि जिले के उपखंड मुख्यालयों पर तैनात की गई 22 टीमों ने आवश्यकतानुसार प्रभावित गांवों व ढाणियों का दौरा कर मंगलवार को 10099 पशुओं का सर्वे किया, इनमें से रोग के लक्षण पाए जाने वाले 1524 पशुओं का मौके पर ही उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पशु चिकित्सा दल प्रभारियों ने रोग की रोकथाम के लिए पशुपालक जनजागृति अभियान के तहत पशुपालकों के साथ बैठकर चेतना शिविर व गोष्ठी का आयोजन कर पशुपालकों को एहतियात के तौर पर बीमारी को फैलने से रोकने के लिए उपाय बताए, जिसमें बीमार पशुओं को आइसोलेट करने एवं बाड़े में मच्छर-मक्खियों के नियंत्रण हेतु साफ सफाई व दवा छिड़काव के निर्देश दिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कार्यरत टीमों के द्वारा अब तक जिले के प्रभावित क्षेत्रों में 59518 पशुओं का सर्वे किया गया, जिसमें लंपी स्कीन डिजीज से 11785 पशु प्रभावित पाए गए व 9761 पशुओं का मौके पर उपचार किया गया एवं 3239 बीमारी से रिकवर हुए तथा अब तक कुल 830 पशुओं की मृत्यु हुई।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...