बुधवार, 3 अगस्त 2022

गुरूवार को ग्राम पंचायत तक होगा प्रभात फेरी का आयोजन

 आजादी का अमृत महोत्सव

बाड़मेर, 03 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन एवं आमजन में जागृति लाने के लिये गुरूवार 04 अगस्त को जिला मुख्यालय, उपखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं आमजन में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उदृेश्य से जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन एवं स्वयं सहायता समूह के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार गुरूवार को ही उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, अन्य कार्मिकों एवं ग्रामीण जन के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...