मंगलवार, 7 जून 2022

मिशन सुरक्षा चक्र के तहत महाअभियान गुरुवार को

माइक्रो एवं सुपविजन प्लानिंग करेगी सफलता सुनिश्चित

बाड़मेर, 07 जून। जिले में चलाये जा रहे नवाचार ‘‘मिशन सुरक्षा चक्र‘‘ के तहत गुरूवार को एनीमिया की जांच के लिए विशेष महाअभियान चलाया जायेगा। उक्त अभियान में 6 माह से 19 वर्ष तक के बालक बालिकाओं एवं 19 वर्ष से उपर सभी महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा एनीमिया की जांच की जाएगी ताकि उन्हें इससे मुक्ति दिला सके।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने इस महाअभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए माइक्रो प्लानिंग करने एवं विस्तृत सुपविजन प्लानिंग के लिए जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं उपखंड स्तर पर सम्बंधित उपखंड अधिकारी को जिम्मेदारी दी है।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस अभियान के तहत सोमवार को जिला एवं खण्ड स्तर पर बैठकों का आयोजन कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई एवं मंगलवार को समस्त खण्ड, पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों एवं ग्राम स्तर तक उक्त अभियान की जानकारी दी गई। अब बुधवार को निरीक्षण दल अपने अधीनस्थ संस्थानों एवं एससीएचएन सत्र में काम आने वाली लोजिस्टिक्स एवं रिपोर्टिंग प्रपत्र की उपलब्धता की जांच सुनिश्चित करेंगे। वहीं गुरुवार को जिले में महा अभियान का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर बंधु ने बताया कि उक्त अभियान में नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों में सामन्जस्य कर इसे सफल बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करवाने हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बाड़मेर को निर्देश प्रदान किए। वही समस्त उपखण्ड अधिकारियों को खण्ड स्तर पर नोडल नियुक्त करते हुए अभियान की समस्त तैयारियों हेतु निर्देशित करने व उक्त दिवस का माईक्रोप्लान एवं सुपरविजन प्लान तैयार कर भिजवाना सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर, बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
  इसी प्रकार समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारियों को इस अभियान के लिए प्रशिक्षण देने, जिले में उपलब्ध आर.बी.एस.के. टीम, एम.एम.यू. एवं अन्य मोबाईल टीमों को उक्त अभियान में ड्यूटी लगाना तथा अभियान के लिए आवश्यक हीमोग्लोबिनोमीटर एवं अन्य लोजिस्टिक्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने व सभी आशाओं को उक्त अभियान के दिन मोबिलाईजेशन हेतु निर्देश प्रदान करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि 6 माह से 6 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं जिनकी एनीमिया की जांच करवायी जानी है, उनको उक्त अभियान में मोबिलाईज करने तथा सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अभियान के दिन मोबिलाईजेशन हेतु निर्देश प्रदान करने हेतु उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। वही सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में अभियान से संबंधित आवश्यक सूचना का प्रचार-प्रसार करने हेतु उप निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...