मंगलवार, 7 जून 2022

एनीमिया की जॉच के लिए विशेष अभियान 9 जून को

माइक्रो एवं सुपरविजन प्लान तैयार करने हेतु खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 07 जून। जिले में चलाये जा रहे नवाचार मिशन सुरक्षा चक्र के तहत एनीमिया की जॉच के लिए 9 जून को चलाये जाने वाले विशेष अभियान के दौरान माइक्रोप्लान एवं सुपरविजन प्लान तैयार करने हेतु समस्त उपखण्ड अधिकारियों को खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिह रतनू ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नवाचार मिशन सुरक्षा चक्र के तहत 9 जून को एनीमिया की जॉच के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि अभियान की समस्त तैयारियों एवं उक्त दिवस को माईक्रोप्लान एवं सुपरविजन प्लान तैयार करने के संबंध में समस्त उपखण्ड अधिकारियों को खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। संबंधित उपखण्ड अधिकारी उक्त दिवस हेतु माइक्रोप्लान एवं सुपरविजन प्लान तैयार कर तत्काल जिला कलक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...