सोमवार, 16 मई 2022

मंगलवार को छः स्थानों पर लगेंगे फोलोअप शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के फोलोअप शिविर

बाड़मेर, 16 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के फोलोअप शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि फोलोअप शिविर में राजस्व के लम्बित प्रकरणों के साथ ही अन्य विभागों के प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होने शिविर प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में फोलोअप शिविरों में लम्बित प्रकरणों का प्रभावी ढंग से निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करें।    
मंगलवार को यहां लगेंगे शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार 17 मई को बाड़मेर पंचायत समिति क्षेत्र में सुरा चारणान, केरावा, नांद, बोला एवं दूदाबेरी ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सुरा में फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार सिवाना पंचायत समिति क्षेत्र में सिवाना, गोलिया, देवन्दी, अर्जियाणा, मेली एवं खाखरलाई ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सिवाना, धोरीमना पंचायत समिति में बोर चारणान, कोठाला, भीमथल, जूनाखेडा, लोहारवा, भीलों की ढाणी कला, डवोई, कातरला खिलेरियान एवं सुदाबेरी ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन बोर चारणान, कल्याणपुर पंचायत समिति क्षेत्र में थोब, तिरसिंगडी सोढा, नेवरी, छाछरलाई कला, पटाउ खुर्द एवं कुडी ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र थोब, गडरारोड़ पंचायत समिति क्षेत्र में गडरारोड, खानियानी, रावतसर, तामलोर, पनेला, बाण्डासर एवं चेतरोडी ग्राम पंचायतो के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र गडरारोड़ तथा चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र में लीलसर, पवारिया तला, मुकने का तला, बाछड़ाउ, सोडियार, खेमपुरा, ईशरोल एवं पुरोणियों का तला ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र लीलसर में फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...