सोमवार, 16 मई 2022

जिले में कुपोषण एवं एनीमिया से मिलगी मुक्ति 15 दिन में विशेष सर्वे से होगी पहचान

 मिशन सुरक्षा चक्र

बाड़मेर, 16 मई। जिले में कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्ति के लिए चलाये जा रहे मिशन सुरक्षा चक्र को गति प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को अभियान की समीक्षा की।
      इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिले को कुपोषण एवं एनीमिया के दंश से छुटकारा दिलाने को यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा सबके सामूहिक प्रयासों से ही सफलता होगी। उन्होंने बताया कि सर्वे के द्वारा अगले 10 दिन में कुपोषण एवं 15 दिन में एनीमिया पीड़ितों की पहचान की जाएंगी। इस सर्वे के दौरान 0 से 19 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं तथा 19 से अधिक सभी महिलाओं को शामिल किया जाएगा। इस दौरान जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालययो में अध्ययनरत बालक- बालिकाओं के साथ ही घर घर सर्वे कर कुपोषण एवं एनीमिया पीडितो की पहचान कर जाएगी।
 जिला कलेक्टर ने मिशन सुरक्षा चक्र की सफलता के लिए सर्वे को सटीक एवं कारगर बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने उपखंड अधिकारियो को अपने स्तर पर माइक्रो मोनिटरिंग करने को कहा। साथ ही सहभागी विभागों महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आपसी समन्वय को बेहतर बनाने तथा शिक्षा विभाग को सार्थक सहयोग के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान की व्यापक आई ई सी भी करवाने एवं जनसहभागिता के जनजागरुकता के भी निर्देश दिए।
    इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने अभियान की भूमिका से अवगत करा। बैठक में सम्बंधित विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे। वही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...