गुरुवार, 12 मई 2022

ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यशाला शुक्रवार 13 मई को

 प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021

बाड़मेर, 12 मई। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत आयोजित होने वाले फोलोअप केम्प की दैनिक प्रगति रिपोर्ट ऑनलाईन ई पंचायत पोर्टल के माध्यम से संकलित करने हेतु विडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार 13 मई को दोपहर 1 से 3 बजे तक किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि राज्य व नोडल अधिकारी एवं भू प्रबन्ध आयुक्त राजस्थान जयपुर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त विडियो कांफ्रेन्स में निर्धारित समयानुसार जिला स्तरीय अधिकारी जिला स्तर पर भाग लेने हेतु कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में अपने प्रतिनिधियों को अधिकृत कर पाबन्द करेंगे तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ब्लॉक स्तर पर सूचना प्रोद्योगिकी सूचार विभाग के विडियों कांफ्रेन्स कक्ष से जुड़ना सुनिश्चित करेंगे। 

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...