गुरुवार, 12 मई 2022

पेंशन रिवीजन के लिए 15 जून तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे

बाड़मेर, 12 मई। एक जनवरी, 1991 से 31 दिसम्बर 2015 तक सेवा निवृत राज्य कर्मचारी जिनकी पेंशन/पारिवारिक पेंशन का 7 वे वेतन आयोग के अनुसार पेंशन का रिवीजन अभी तक नहीं हुआ है, ऐसे पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स 15 जून,2022 तक अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स के पेंशन रिवीजन का कार्य कोष कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। उन्होने बताया कि ऐसे पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स जो कोष कार्यालय बाड़मेर से अपनी पेंशन/पारिवारिक पेंशन आहरित कर रहे है, यदि उनकी पेंशन का रिवीजन अभी तक नहीं हुआ है तो वे 15 जून, 2022 तक अपना आवेदन पत्र मय पीपीओ/एफपीपीओ की प्रति के कोष कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...