मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

राजकीय चिकित्सालय में हेल्थ मेला आयोजित

अधिकाधिक लोगों को विशेषज्ञ सेवाओं का लाभ पहुंचाए-जैन

बाड़मेर, 19 अप्रेल। राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में मंगलवार को निरोगी राजस्थान ब्लॉक हेल्थ मेले का आयोजन किया गया। राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने विधिवत फीता काटकर हेल्थ मेले का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप हेल्थ केम्प के दौरान अधिकाधिक लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं का लाभ पहुंचाया जाए। उन्होने कहा कि हेल्थ केम्प में एक ही स्थान पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न जांच एवं उपचार किया जा रहा है, ऐसे में अधिकाधिक लोग हेल्थ केम्प का लाभ उठावें।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि हेल्थ केम्प के दौरान बीमारियों के उपचार के साथ साथ चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें। उन्होने कहा कि मेले के दौरान अधिकाधिक लोगों का कोविड टीकाकरण करने के साथ साथ चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण किया जाए। इस दौरान उन्होने सिलिकोसिक मरीजों की बोर्ड द्वारा जांच करने तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु निर्देशित किया।
हेल्थ मेले के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों की जांच कर इलाज किया गया। इस दौरान सामान्य ओपीडी के 1122, सिलिकोसिस मरीजों की जॉच के 68, त्वचा रोग के 170, नैत्र जॉच के 120, मोनियाबिन्द के 3, आरबीएसके के 27, दन्त रोग के 66, ब्लड शूगर के 20, ब्लड प्रेशर के 52, हाईपरटेशन के 3, बाल रोग के 302 तथा स्त्री रोग संबंधी 287 मरीजों की जॉच एवं उपचार किया गया। इस दौरान 37 प्रयोगशाला जॉचे, 53 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 2 जन आधार, 64 कोविड वैक्सीनेशन तथा 60 का नियमित टीकाकरण किया गया। इस दौरान 48 लोगों द्वारा रक्तदान भी किया गया।
इस अवसर पर बाड़मेर ग्रामीण प्रधान जेठी देवी, उप प्रधान छोटू सिंह, उप सभापति सुरतानसिंह, समाजसेवी गिरधरसिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसूरिया, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी प्रितमोहिन्दर सिंह, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महिपालंिसह सोढा समेत जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...