गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

जन आधार नामांकन के अभाव में नहीं मिल सकेगा राशन

बाड़मेर, 10 फरवरी। एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों को जन आधार नामांकन नहीं होने पर उन्हें जन आधार कार्ड से राशन मिलने की घोषणा होने के बाद राशन मिलने में परेशानी होगी।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से दिए जाने की बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए 15 फरवरी तक जिनका नामांकन होना शेष है उन सभी का जन आधार नामांकन करवाया जाना आवश्यक है। उन्होने बताया कि जिले में जन आधार योजनान्तर्गत नामांकन करवाए जाने हेतु अभियान के रूप में जुलाई, 2021 से एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों की जन आधार से मैंपिंग का कार्य किया जा रहा है। इस मैपिंग कार्य के अन्तर्गत जन आधार अनामांकित एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों, जिनका नामांकन होना शेष है उनके चिन्हीकरण के साथ साथ जन आधार नामांकन भी कराया जाना था। उन्होने जन आधार नामांकन से शेष रहें एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों को तत्काल अपने नजदीकी ई मित्र केन्द्र पर जाकर अपना नामांकन कराने के निर्देश दिए है ताकि भविष्य में उनको राशन के साथ साथ अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्री और उतर मैट्रिक छात्रवृति, निर्माण श्रमिक कौशल विकास योजना सहित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में परेशानी नहीं हो।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...