गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

जिला कलक्टर 11 फरवरी को करेंगे फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 10 फरवरी। जिला कलक्टर लोकबंधु शुक्रवार 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त वीडियों कांफ्रेन्स में जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ अपने अपने ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र से निर्धारित समय पर सम्मिलित होने के निर्देश दिए गए है।
उन्होने बताया कि बैठक में कोविड एवं स्वास्थ्य के संबंध में वैक्सीनेशन की प्रगति, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, डोर टू डोर सर्वे की प्रगति, एसडीआरएफ से कोरोना सहायता दिए जाने वाले प्रकरणों की प्रगति, जन आधार रजिस्टेªशन की प्रगति समेत बिन्दुओं, अवैध खनन की रोकथाम, सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन की प्रगति, पशु शिविर एवं चारा डिपों खोलने, आदान अनुदान में किसानों के डाटा ऑनलाईन करने, सिलिकोसिक के प्रकरणों, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति, मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता के प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति, संपरिवर्तन के बकाया प्रकरणों की प्रगति, आबादी भूमि विस्तार के प्रकरणों की प्रगति, राजस्थान सम्पर्क के बकाया प्रकरणों की प्रगति, लोक सेवा गारन्टी के प्रकरणों की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा, भारतमाला परियोजना के लम्बित मामलों समेत विभिन्न बिन्दुओं पर प्रगति समीक्षा की जाएगी।
 -0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...