गुरुवार, 1 दिसंबर 2022

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर बाड़मेर जिला कलक्टर होंगे सम्मानित

उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओ एवं व्यक्तियो का राज्य स्तर पर सम्मान शनिवार को

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। विशेष योग्यजन के कल्याणनार्थ उल्लेखनीय कार्य करने पर बाड़मेर जिला कलक्टर लोक बंधु को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर शनिवार को जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव की अध्यक्षता मंे आयोजित बैठक के दौरान राज्य स्तरीय चयन समिति प्रदेश के समस्त जिलांे से प्राप्त प्रस्तावांे के आधार पर विशेष योग्यजन के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाआंे एवं व्यक्तियांे का पुरस्कार के लिए चयन किया है। इसके तहत राज्य स्तर पर दो श्रेणियांे मंे पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए 169 अभिशंसित प्रस्ताव प्राप्त हुए। इसमंे विशेष योग्यजन के क्षेत्र मंे कार्य करने वाले व्यक्तियांे, संस्थाआंे, एजेंसियांे के 40 प्रस्तावांे मंे से 17 को राज्य स्तरीय चयन समिति ने सम्मानित करने का निर्णय लिया। इसके तहत बाड़मेर जिला कलक्टर लोक बंधु एवं अलवर जिला कलक्टर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि बाड़मेर जिले ने जिला कलक्टर लोक बंधु के नेतृत्व मंे विशेष योग्यजन के लिए बेहतरीन कार्य किया है। उनके मुताबिक राज्य सरकार की ओर से संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाआंे के सफल क्रियान्वयन एवं मोनेटरिंग के साथ दिव्यांगांे तक उसकी उपलब्धता एवं लाभ अदायगी को प्राथमिकता दी गई। इसी तरह रेपार्कबल इंडिया एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान मंे 93 दिव्यांगांे को श्रवण यंत्र, वर्ष 2021 मंे बाड़मेर जिले मंे प्रशासन गांवांे के संग एवं प्रशासन शहरांे के संग अभियान के दौरान 1669 दिव्यांगजन की पहचान कर संयुक्त सहायता अंग उपकरण प्रदान किए गए। इस अभियान मंे बाड़मेर जिला पूरे प्रदेश मंे द्वितीय स्थान पर रहा। उनके मुताबिक बाड़मेर जिले मंे फरवरी 2022 मंे राज्य सरकार की ओर से प्रदत 155 स्कूटियांे का वितरण किया गया। मौजूदा समय मंे बाड़मेर जिले मंे करीब 22 हजार दिव्यांगजन सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे है। लगभग 1800 दिव्यांगजन पालनहार योजना से लाभांवित है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे नवम्बर 2021 मंे एलिम्को की सहायता से दिव्यांगजनांे के लिए जिला स्तर पर शिविर का आयेाजन कर करीब 40 लाख की लागत के संयुक्त सहायता अंग उपकरण वितरित किए गए। इससे 200 से अधिक दिव्यांगजन लाभांवित हुए। बाड़मेर जिले में हुए बेहतरीन कार्यों को देखते हुए बाड़मेर जिला कलक्टर लोक बंधु का राज्य स्तरीय सम्मान के लिए चयन किया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...