गुरुवार, 1 दिसंबर 2022

रिफाइनरी के कार्यों को मिलेगी गति

मुख्यमंत्री के सलाहकार और जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सामाजिक दायित्वों को भी समयबद्धता के साथ पूरा करें
बाड़मेर, 01 दिसम्बर। मुख्यमंत्री के सलाहकर गोविंद शर्मा और जिला कलेक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी का निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
  मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ गोविंद शर्मा व जिला कलेक्टर लोक बंधु के साथ गुरूवार सवेरे पचपदरा में निर्माणाधीन एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी पहुंचे। उन्होंने यहां पर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया तथा राजस्थान एचपीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक कर रिफाइनरी के कार्यों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने समयबद्ध रूप से प्रत्येक कार्य को उसके निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा ताकि रिफाइनरी तय समय पर चालू हो सके। इस दौरान उन्हें बताया गया कि रिफाइनरी का करीब 50 से 60 फीसदी काम पूरा हो गया तथा शेष काम भी तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सीएसआर के कामांे को भी समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। विशेष कर शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के कामों में तेजी से कार्य पूरा करने को कहा ताकि स्थानीय जीवनस्तर पर इस बड़े प्रोजेक्ट से बदलाव दिखे। उन्होंने पर्यावरण पारिस्थितिकी के कामांे को भी समानांतर रूप से अंजाम देने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे प्रोजेक्ट पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने परस्पर विभागीय समन्वय एवं लंबित मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने बताया की यह रिफाइनरी माननीय मुख्यमंत्री का स्वर्णिम सपना है एवं यह प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।  
  जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के सबंध में विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर उपखंड अधिकारी विवेक व्यास ने स्थानीय मुद्दे के बारे में जानकरी दी।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...