सोमवार, 5 दिसंबर 2022

भारत निर्वाचन आयोग का नवाचार, विशेष योग्यजन घर से ही कर सकेगें मतदान

बाड़मेर, 05 दिसम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 40 प्रतिशत अथवा अधिक निर्योग्यता वाले विशेष योग्यजन मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा देते हुए नवाचार प्रारंभ किया गया है। वर्ष 2023-24 में संभाव्य विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखतें हुए जिले के ऐसे विशेष योग्यजन मतदाता का चिन्हीकरण एवं पंजीकरण किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि 9 नवम्बर को मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के दौरान जिले में कुल 19633 ऐसे मतदाता हैं, जो विशेष योग्यजन मतदाता के रूप में पंजीकृत है। उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्तकर्ताओं के संबंध में प्रदत्त डाटा अनुसार जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 19690 तथा 17 से 18 आयुवर्ग के बीच के 330 कुल 20020 विशेष योग्यजन मतदाता है, जिन्हें 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता के प्रमाण पत्र के आधार पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के तहत पेंशन प्राप्त हो रही है। उन मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ किए गए नवाचार ‘‘घर से ही मतदान करने संबंधी सुविधा’’ का लाभ प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई ब्लॉकवार विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्तकर्ताओं की सूची के अनुसार समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को एनवीएसपी, वोटर पोर्टल व गरूड़ा एप पर उपलब्ध डिजीटल इलेक्टोरल रोल से सर्च कर बूथवार सूचना संबंधित एईआरओ, सुपरवाइजर्स एवं बीएलओं को उपलब्ध कराते हुए डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से पीडब्ल्यूडी फ्लैगिंग फॉर्म संख्या 8 एवं पंजीकरण फॉर्म संख्या 6 द्वारा कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने विशेष योग्यजन मतदाताओं का चिन्हीकरण एव पंजीकरण कर संबंधित त्रि-स्तरीय सूचनाओं को संकलित कर प्रतिदिन जिला कलक्टर कार्यालय में दोपहर 1 बजे तक भिजवाने तथा समस्त समर्पित सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों को विशेष योग्यजन मतदाताओं के चिन्हीकरण एवं पंजीकरण के संदर्भ में संबंधित बीएलओ व सुपरवाइजर्स के द्वारा किए गये डोर-टू-डोर सर्वे का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करवाते हुए सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को बैठक का आयोजन करने के निर्देश दिए।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...