सोमवार, 5 दिसंबर 2022

आठ सब स्टेशनों की 21.65 मेगावाॅट की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव स्वीकृत

रबी की सीजन में विशेष रूप से कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण बिजली

बाड़मेर, 05 दिसंबर। जिले के विभिन्न स्थानों पर 33/11 केवी सब स्टेशनों पर बढ़े कृषि कनेक्शनों के कारण वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए निगम स्तर पर भेजे गए प्रस्ताव में से 8 सब स्टेशनों पर अधिक क्षमता के पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर के प्रस्ताव स्वीकृत हुए हैं जिसमें करीब 21.65 मेगावाॅट की क्षमता वृद्धि होगी जिससे इस सब स्टेशनों पर जुड़े हजारों घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी।

जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि उपखण्ड धोरीमन्ना के अधिन 33/11 केवी सब स्टेशन लूखू पर स्थित 3.15 एमवीए के एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 3.15 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जाएगे। इसी प्रकार धोरीमन्ना उपखण्ड के अन्तर्गत 33/11 केवी सब स्टेशन रोहिला ईस्ट में 3.15 एमवीए के एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 5 एमवीए के एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जाएगा।

इसी क्रम में उपखण्ड बायतु के अधिन 33/11 केवी सब स्टेशन बाटाडू, भीमडा व जेताणियों की ढ़ाणी में 3.15 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 5 एमवीए के दो-दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित किये जाएंगे। इसी तरह सेड़वा उपखण्ड के अधिन 33/11 केवी सब स्टेशन शोभाला दर्शान, बामरला डेर व जानपालिया में 3.15 एमवीए के एक-एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 5 एमवीए का एक-एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जाएगा। इस प्रकार एक साथ 8 सब स्टेशनों की 21.65 मेगावाट की क्षमता वृद्धि होगी।

किसानों को मिलेगा फायदा

निगम द्वारा जिले के लूखू, रोहिला ईस्ट, शोभाला दर्शान, बामरला डेर, जानपालिया, बाटाडू, भीमडा व जेताणियों की ढ़ाणी सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव स्वीकृत होने पर इन स्थानों पर आगामी दिनों में अधिक क्षमता के पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर स्थापित किए जाएंगे जिससे इन सब स्टेशनों से जुड़े हजारों कृषि उपभोक्ताओं को विशेष रूप से रबी की सीजन में उच्च गुणवत्ता की निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी। साथ ही इन सब स्टेशनों से जुड़े हजारों घरेलू उपभोक्ताओं को भी वोल्टेज की समस्या से निजात मिली।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...