बुधवार, 14 दिसंबर 2022

लम्बे समय से बकाया वादों को शीघ्र निपटाए - लोक बन्धु

 राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ पर विशेष ग्राम सभाओं की हो मॉनिटरिंग
बाड़मेर, 14 दिसम्बर। राजस्व अधिकारियो की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में वीसी द्वारा बुधवार दोपहर 2 बजे जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में जिले के सभी पंचायत एवं ग्रामसभा स्तर के विद्यालयों एवं कॉलेजों में मॉडल स्टेट राजस्थान व राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आदि विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने चुनाव से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की एवं लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश जारी किए तथा लम्बे समय से लम्बित मामलों में वाद प्रकरणों का निस्तारण करने के आदेश जारी किये। उन्होने राजस्व अधिकारियों को बकाया राजस्व प्रकरणों की नियमित रूप से सुनवाई कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होने समस्त राजस्व अधिकारियों को प्रतिदिन सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि आमजन की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निपटाने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय, प्रधानमंत्री कार्यालय एवं विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी जनसुनवाई के प्रकरणों को अनिवार्य रूप से सम्पर्क पर दर्ज करने एवं तुरंत निराकरण की हिदायत दी। जिला कलक्टर ने न्यायालयवार दर्ज, निस्तारित एवं बकाया राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होने उपखण्डवार विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन व आरक्षण, आबादी भूमि विस्तार, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के दर्ज, निस्तारित एवं बकाया प्रकरणों की समीक्षा की तथा राजकीय भूमि आवंटन के प्रकरणों को त्वरित निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने को कहा। उन्होने विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि संपरिवर्तन, नामान्तरकरण, सीमाज्ञान, नेखमबन्दी एवं विभाजन प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत समीक्षा की तथा प्रकरणों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलों की प्रगति से विस्तार से चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर बालोतरा अश्विनी के पंवार समेत सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...