बुधवार, 14 दिसंबर 2022

सुशासन सप्ताह 19 से 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा

पंचायत स्तर पर आयोजित होगें विशेष शिविर

बाड़मेर, 14 दिसम्बर। जिले में राष्ट्रव्यापी अभियान सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर 19 से 25 दिसम्बर तक मनाया जाएगा।    
    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान विभागों में लम्बित चल रहे लोक सेवा गारण्टी अधिनियम 2011, सीपीग्राम पोर्टल, राजस्थान सम्पर्क परिवाद, वीवीआईपी, सीएम को लिखें एवं जनसुनवाईयों के दौरान प्राप्त व लम्बित लोक शिकायतों का अधिकाधिक निस्तारण किया जाएगा। साथ ही सुशासन सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों व पत्राचार में एकेएएम का लोगो व जी20 का लोगो प्रमुखता से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
  अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित बताया कि इस संबंध में 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर 2022 के अन्तगर्त एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल होगें।
उन्होंने कहा जिले में पंचायत समिति स्तर पर परिवाद निस्तारण तथा सर्विस डिलिवरी को सुधारने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा एवं उक्त शिविर के प्रभारी अधिकारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी तथा सहायक शिविर प्रभारी संबंधित विकास अधिकारी होगें। शिविर में अपरिहार्य कारणों से उपखण्ड अधिकारी मुख्यालय पर नहीं होने की दशा में संबंधित तहसीलदार शिविर प्रभारी के रूप में कार्य करेगें। विशेष केम्प के साथ-साथ पूरे सप्ताह अभियान के रूप में लोक शिकायतों तथा राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम के समयसीमा से बाहर के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाना है। सप्ताह अभियान के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त अधिकारी प्रतिदिन सम्पर्क पोर्टल पर लॉग-इन करेगें तथा अपनी आई.डी. पर 15 दिनों से अधिक अवधि से लम्बित परिवादो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेगें।
पुरोहित ने बताया कि ऐसे जटिलतम परिवाद जिनका विभिन्न विभागों के सामूहिक प्रयासों से निस्तारण किया गया हो उस निस्तारण की सक्सेस स्टोरी मय फोटोग्राफ अथवा वीडियो क्लिप के साथ जिला कार्यालय की ई-मेल आई.डी. publicservicesbarmer1@gmail.com पर उसी दिन सांय 5 बजे प्रेषित करने की कार्यवाही करेगें। शिविरों में निस्तारित परिवादों की स्थिति की सूचना भी प्रतिदिन सांय 5 बजे निर्धारित प्रारूप में भिजवाने की सम्पूर्ण जिम्मेवारी शिविर प्रभारी की रहेगी।
इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों को निर्देशित करेगें कि वे शिविर में आवश्यक रूप से उपस्थित रहेगें तथा परिवादों का अधिकाधिक मौके पर जाकर परिवादी की मौजूदगी में जांच व निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
सुशासन सप्ताह के तहत विशेष शिविर
पुरोहित ने बताया कि 19 दिसम्बर सोमवार को पंचायत समिति पाटोदी, सिणधरी, बाड़मेर, बायतु व फागलिया के पंचायत समिति के सभागार में सुशासन सप्ताह शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 20 दिसम्बर मंगलवार को पंचायत समिति शिव, गिड़ा, गुड़ामालानी, धनाऊ व बालोतरा 21 दिसम्बर बुधवार को पंचायत समिति पायलाकला, रामसर, समदड़ी व चौहटन 22 दिसम्बर गुरूवार को पंचायत समिति सिवाना, कल्याणपुर, सेड़वा, धोरीमन्ना व आडेल 23 दिसम्बर शुक्रवार को पंचायत समिति गडरारोड़ व बाड़मेर ग्रामीण के पंचायत समिति के सभागार में सुशासन सप्ताह शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...