सोमवार, 12 दिसंबर 2022

जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

 राज्य सरकार के चार वर्ष

बाड़मेर, 12 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में 19 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में 19 दिसम्बर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होनें बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 से 26 दिसम्बर तक स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ‘‘मॉडल स्टेट राजस्थान’’, ‘‘राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं’’ इत्यादि विषयों पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि इसके तहत जिले के सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विभिन्न आयु एवं कक्षा वर्ग अनुसार राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं व महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से संबंधित निबंध प्रतियोगिता, क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाकर उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि 22 से 24 दिसम्बर तक जिला मुख्यालय पर जिला प्रभारी मंत्री द्वारा जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ, जिला दर्शन विकास पुस्तिका का विमोचन एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि 22 से 28 दिसम्बर तक जिले की समस्त ग्राम पंचायतों पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करवाया जाएगा। उन्होनें बताया कि इन विशेष ग्राम सभाओं में राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप व कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामवासियों को दी जाएगी तथा लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त ग्रामसभाओं में जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आवश्यक रूप से भाग लेकर अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ग्रामवायिों को उपलब्ध कराएंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...