सोमवार, 12 दिसंबर 2022

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक

 बाड़मेर, 12 दिसम्बर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में नामाकन सुधारने व नवाचार पर विचार किया गया। जिला कलेक्टर ने जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर समस्त बच्चों के ठहराव एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देने को कहा तथा साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा ड्राप आउट को कम करने एवं बालिका शिक्षा को बढावा देने पर चर्चा की। विद्यालय स्तर पर आयोजित नो-बेग डे के तहत कौशल विकास हेतु व्यवसायिक शिक्षा देने की बात कही गई।

बैठक के दौरान अतिरिक्त परियोजना समन्वयक तनुराम ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ड्राप आउट कम करने के लिए एवं जागरुक अभियान चलाये जायें एवं सीडब्लयूएसएन बच्चों के लिए उपकरण इम्प्लाट करने में शिक्षा विभाग का सहयोग किया जाए एवं विभाग द्वारा समाज सेवकों को चिन्हित करने एवं विद्यालय से जोड़ने का कार्य करवाया जायें।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी घोषित किया गया है। उक्त विद्यालय पंचायत के समस्त विद्यालयों के लिए सेंटर विद्यालय का कार्य करता है एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के स्कूल कॉम्प्लेक्स अवधारणा को सार्थक करता है। इसके सुद्धीकरण के प्रयास किये जाए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कृष्ण सिंह महेचा, अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी प्राथमिक भगवान दास, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, समेत जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सभी कार्यक्रम अधिकारी समेत शिक्षा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...