गुरुवार, 10 नवंबर 2022

वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा के लिए रोड़वेज की अतिरिक्त बसों का होगा संचालन

यात्रा के लिए परीक्षार्थियों की फोटोयुक्तआईडी अनिवार्य

  बाड़मेर, 10 नवम्बर। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड द्वारा 12 व 13 नवम्बर को दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक एवं 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक आयोजित होने वाली ‘‘वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2020‘‘ में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन 11 नवम्बर से किया जाएगा।

 मुख्य प्रबन्धक बाड़मेर आगार उमेश नागर ने बताया कि 11 नवम्बर को बाड़मेर से जोधपुर वाया बालोतरा के लिए श्री वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड से प्रातः 6 बजे से लेकर सायं 7 बजे तक प्रति तीस मिनट के अंतराल से बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं बालोतरा से उदयपुर वाया सिवाना, जालोर के लिए दोपहर एक, दो, तीन, चार व पांच बजे बसों का संचालन किया जाएगा। 

 उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सिणधरी से उदयपुर वाया जीवाणा, जालोर के लिए सायं चार बजे, गुड़ामालानी से उदयपुर वाया रामजी गोल, सांचौर के लिए दोपहर दो बजे, धोरीमन्ना से उदयपुर वाया सांचौर, रानीवाड़ा के लिए सायं सात बजे, चौहटन से उदयपुर वाया जीवाणा, जालोर के लिए दोपहर 12 बजे, बायतु से उदयपुर वाया बालोतरा, जालोर के लिए सायं 6 बजे तथा बाड़मेर से उदयपुर के लिए वाया सिणधरी, जालोर के लिए दोपहर 12, 12ः30, 1, 1ः30, 2, 2ः30 व सायं 7, 7ः30 बजे एवं वाया धोरीमन्ना, सांचौर के लिए 3, 3ः30, 4, 4ः30, 5, 5ः30, 6 व 6ः30 बजे बसों का संचालन किया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को निवास स्थान से केन्द्र वाले स्थान तक आने एवं परीक्षा पश्चात केन्द्र वाले शहर से निवास स्थान तक जाने हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा से एक दिन पूर्व व परीक्षा के समाप्ति के एक दिन पश्चात तक देय होगी। बस यात्रा का उद्धेश्य परीक्षा के लिए जाने व आने के लिए होगा। यह केवल छूट परीक्षार्थियों के लिए होगी, उनके परिवारजनों को नियमानुसार टिकट लेना होगा। यात्रा के समय परीक्षार्थियों को फोटो युक्त आईडी साथ में रखना अनिवार्य होगा।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...