गुरुवार, 10 नवंबर 2022

अक्टूबर माह के नियमित व सितम्बर माह के अतिरिक्त राशन वितरण होगा 15 नवम्बर तक

बाड़मेर, 10 नवम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पोस मशीनों में सॉफ्टेवयर अपडेशन के दौरान तकनीकी समस्या के कारण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत (नियमित) माह अक्टूबर, 2022 के पेटे आवंटित खाद्यान्न (गेहूॅ) का वितरण एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (अतिरिक्त) के माह सितम्बर, 2022 के पेटे आवंटित खाद्यान्न के वितरण की अवधि 15 नवम्बर, 2022 तक बढा दी है।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि उक्त दोनों योजनाओं के खाद्यान्न का अवशेष रहे पात्र उपभोक्ताओ को तत्काल निर्धारित समय 15 नवम्बर, 2022 तक वितरण करना सूनिश्चित करे। साथ ही पात्र उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि वे 15 नवम्बर, 2022 तक संबंधित उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करें।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...