रविवार, 13 नवंबर 2022

जिले में बाल दिवस पर आज होगा विविध कार्यक्रमों का आयोजन

बाल मेला एवं प्रदर्शनी होंगे मुख्य आकर्षण

बाड़मेर, 13 नवम्बर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती 14 नवम्बर, सोमवार को बाल दिवस के रुप में समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। इस दिवस पर बाल मेला, बालक बालिकाओ की विविध प्रतियोगिताए और नेहरूजी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण होंगे।

   जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाल दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड पर आयोजित किया जाएगा, जहां सवेरे 11.00 बजे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन करेंगे। इस दौरान जिले के विधायक, जिला प्रमुख, नगर परिषद सभापति, नगर पार्षद समेत जनप्रतिनिधि एवं कार्मिक मौजूद रहेंगे।

   उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में बाल मेला आयोजित किया जाएगा एवं बच्चों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा जाएगा। साथ ही पंडित नेहरू की जीवनी पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। यहा विद्यार्थियों के लिए सहशैक्षणिक प्रतियोगिताओं यथा वेशभूषा, चित्रकला, कविता गायन, भाषण लेखन, नारा लेखन एवं नाटकों का मंचन किया जाएगा। उन्होने बताया कि बालक बालिकाओं द्वारा शांति का संदेश देने के लिए बाल दिवस के उपलक्ष में सफेद रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े जाएंगे।

  जिला कलेक्टर ने बताया कि नेहरू जी की जयंती पर जिले के सभी विभागों में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होंगे एवं इस दिन पौधारोपण भी किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर बाल दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...