रविवार, 13 नवंबर 2022

14 से 20 नवम्बर तक बाल अधिकार सप्ताह

सप्ताह भर होगी विभिन्न गतिविधिया

बाड़मेर, 13 नवम्बर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस 14 नवम्बर के अवसर पर जिले में 14 नवम्बर से 20 नवम्बर-2022 तक बाल अधिकार सप्ताह मनाया जायेगा। सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

जिला बाल संरक्षण इकाई बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुख राज सारण ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 14 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह में गुब्बारे उड़ाकर बाल सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति व लैगिक हिंसा की रोकथाम अभियान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

उन्होंने बताया कि सप्ताह के दूसरे दिन 15 नवम्बर को गैर राजकीय बाल गृह, छात्रावास एवं विद्यालय में प्रातः 11 बजे से वाद-विवाद, चित्रकला, रंगोली, निबंध व अन्य प्रतियोगिताएं तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से बाल फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। 16 नवम्बर को  बाल नशा मुक्ति भिक्षावृत्ति बालश्रम विषय पर विचार गोष्ठी एवं सभी राजकीय व गैर राजकीय बाल गृह में पौधारोपण आदि कार्यक्रम होंगे।

उन्होंने बताया कि सप्ताह के तहत 17 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से चयनित पोषित बच्चों व माता पिता के साथ सम्मेलन एवं दोपहर 2 बजे से सभी राजकीय व गैर राजकीय बाल गृह में खेलकूद गतिविधियां व प्रतियोगिताएं तथा दोपहर 3 बजे से राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह में एनजीओ के साथ बाल संरक्षण मुद्दे पर कार्यशाला होगी। 

18 नवम्बर को समस्त राजकीय व गैर राजकीय बाल गृह में प्रातः 10 बजे से बाल समिति, प्रबंध समिति की बैठकों का आयोजन एवं दोपहर 2.30 बजे से बाल लैगिक हिंसा पर कार्यशाला आयोजित होंगी।

बाल अधिकार सप्ताह के तहत 19 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श व पोक्सो पर कार्यशाला एवं बाल लैगिक हिंसा के विरूद्ध शपथ कार्यक्रम होगा। 

उन्होंने बताया कि सप्ताह के अंतिम दिन 20 नवम्बर को समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन के साथ ही प्रातः 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण एवं सप्ताह का समापन समारोह आयोजित होगा।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...