शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मतदाता जागरूकता रैैली 9 को

 विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023

बाड़मेर, 04 नवम्बर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान जिले में क्लस्टर कैम्पों व मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया की भावी मतदाता जो एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है या करने वाले है का निर्वाचन आयोग के डिजिटल प्लेटफार्मस् वोटर हेल्पलाइन एप अथवा नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से शत-प्रतिशत ऑनलाईन पंजीकरण किया जाना है।
उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र को आधार नम्बर से लिंक करने एवं मतदाताओं के पंजीकरण को सरल एवं सुगम बनाने के उद्धेश्य से जिले में मतदाता पंजीकरण क्लस्टर कैम्प 12, 13, 26 व 27 नवम्बर को, विशेष योग्यजन मतदाता पंजीकरण क्लस्टर कैम्प 19 नवम्बर को तथा आधार संग्रहण क्लस्टर कैम्प 13 व 27 नवम्बर को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त बूथों पर क्लस्टर कैम्पस् का आयोजन किया जाएगा है।
उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के प्रारूप प्रकाशन 9 नवम्बर को जिले में मतदाता साक्षरता एवं जागरूकता को बढावा देने के उद्धेश्य से जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस रैली में कॉलेज, स्कूल के छात्रों को सम्मिलित करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित डिजिटल प्लेटफार्मस्, आवेदन फार्मस् की जानकारी, शिकायत निवारण तंत्र के रूप में संचालित टोल फ्री नम्बर 1950, आधार लिंकिंग प्रोसेस, मतदाता पंजीकरण हेतु आयोजित क्लस्टर कैम्प इत्यादि की जानकारी प्रदान कराने वाले स्लोगन, पोस्टर व बैनर का प्रयोग करते हुए मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...