सोमवार, 12 सितंबर 2022

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ का आगाज

 राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने गुड़ामालानी, गोसेवा आयोग अध्यक्ष जैन ने बाड़मेर में किया शुभारंभ
बाड़मेर, 12 सितम्बर। जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के द्वितीय चरण में सोमवार से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हुआ। इन प्रतियोगिताओ में पंचायत स्तरीय खेलों के विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे।
    वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने सोमवार सवेरे गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का ध्वजारोहण कर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने धोरीमन्ना एवं आडेल में भी खेलों शुरुआत की। वहीं जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने ध्वजारोहण के साथ बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओ की शुरुआत की। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी मौजूद रहे।
    इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल खेलने से शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है और मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा तो शिक्षा एवं आगे बढने का मौका मिलेगा, इसी सोच के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इन खेलों की शुरूआत की गई है। उन्होने कहा कि पहले पंचायत स्तर पर तथा अब पंचायत समिति स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं हो रही है, इसके बाद जिला एवं राज्य स्तर पर भी प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका मिलेगा। जो भी अच्छा खेलेगा उनको आगे मौका मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है और विभिन्न भर्तीयों में मौका दिया जा रहा है।
  इस मौके पर पर राज्य गो सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा पूरे भारतवर्ष में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के रूप में राजस्थान में अनूठी व अच्छी शुरूआत की गई है जिसमें सभी नौजवानों, युवाओं, छात्रों, हर आयु वर्ग के लोगों को खेलने तथा अपनी प्रतिभा तरासने का मौका दिया गया है।
जैन ने कहा कि पूरे भारत में राजस्थान ऐसा प्रदेश है जहां चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार मुहैया करवाया जा रहा है। इस दौरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमों कीे जानकारी देते हुए योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा अधिकाधिक लोगों को लाभ उठाने का आह्वान किया।  
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी प्रतिभागियों से ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताएं आपसी भाईचारे एवं खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के माध्यम से राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित कराया जाए। उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल स्थल पर आईईसी सामग्री का प्रदर्शन, चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन, प्राथमिक चिकित्सा के समस्त आवश्यक उपकरण एवं दवाईयों की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व राज्य गो सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, जिला कलक्टर लोक बंधु, नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने झण्डारोहरण कर पंचायत समिति स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारम्भ किया।
  इस मौके पर नगर परिषद बाड़मेर सभापति दिलीप माली, बाडमेर ग्रामीण प्रधान जेठी देवी,  मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर समंदरसिंह भाटी समेत जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। इस दौरान राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा चिरंजीवी योजना पर लघु नाटक की प्रस्तुति दी गई। वहीं विद्यालयी छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
-0-
























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...