गुरुवार, 15 सितंबर 2022

इंजीनियर्स डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

बाड़मेर, 15 सितम्बर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत गुरूवार को सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयन्ती पर इंजीनियर्स डे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई।

इस मौके पर प्राचार्य कमल पंवार ने मुख्य अतिथि सर्वाधिक भाषाओं में गायन हेतु इंडिया बुक रिकार्डधारी कुलदीप प्रजापत का साफा पहनाकर तथा यांत्रिकी विभागाध्यक्ष संजय शर्मा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के समन्वयक वासुदेव ने मुख्य अतिथि का परिचय कराया।
मुख्य अतिथि ने जापान, अफगानिस्तान, अमेरिका आदि देशों की तुलना करते हुए किसी भी देश की आर्थिक प्रगति में इंजीनियरिंग तथा तकनीक के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने ब्रेन ड्रेन की समस्या पर भी चिंतन जताया। साथ ही अपनी गायकी एवं मिमिक्री की कला से मानव जीवन में हॉबी की महता को बताया। संस्थान के प्रवक्ता प्रशान्त जोशी एवं रोशन जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्रों ने भाषण, कविता एवं गायन की प्रस्तुति दी जिसमें रोहन भाटी, चुतर सिंह, अचलाराम, कृष कुमार, कंवराराम, भुरसिंह, शुभम शर्मा, रोहित, मगनाराम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता श्रीमती ममता चौधरी, सुश्री प्रियंका मीना, कैलाश कुमार, शैलेन्द्र सैनी, अमृत जांगिड़, सूर्यप्रकाश, किशन दवे भी उपस्थित रहें। मंच संचालन छात्र रोहन भाटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य कमल पंवार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...