गुरुवार, 15 सितंबर 2022

अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय का लोकार्पण

सीमांत क्षेत्र की बालिकाओं के सपनों को लगेगें पंख

बाड़मेर, 15 सितम्बर। सीमांत क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की बेटियों को भी अब पढ़ लिखकर अपने सपनों को ऊंचाइयों पर ले जाने के नए अवसर उपलब्ध हो गए हैं। बॉर्डर से महज 20 किलोमीटर दूर पिछड़े क्षेत्र में आवासीय विद्यालय खोलना कोई आम बात नहीं है। यह बात पूर्व मंत्री एवं शिव के विधायक अमीन खान ने अभे का पार, रामसर में आयोजित राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के उद्घाटन समारोह में कही।
विधायक खान ने कहा कि यहां की बालिकाओं को पढ़ने के लिए बहुत दूर-दराज तक सफर करना पड़ता था, लेकिन वक्त बदल गया है बेटियों को घर की दहलीज से बाहर निकालने के लिए अवसर मिलने शुरू हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में आवासीय विद्यालय खोलने के लिए उन्होंने पूरे मेहनत कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से डिमांड की थी, जिस पर इस स्कूल की मंजूरी मिली। खान ने बताया कि इस स्कूल में बच्चियों के रहने और खाने सहित विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। बच्चियों को मन लगाकर पढ़ना होगा तभी अपने सपनों को साकार कर सकेंगी। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों का नामांकन कराने का आह्वान करते हुए कहा कि बिना तालीम मुल्क एवं क्षेत्र की तरक्की संभव नहीं है। अपने बच्चों को बड़े संस्थानों में पढ़ा लिखा कर विद्वान बनाएं, तभी देश की तरक्की संभव है।
कार्यक्रम में खान ने कहा कि प्रत्येक 1 किलोमीटर की परिधि में उन्होंने प्राइमरी स्कूल खोले हैं, जहां नई ग्राम पंचायत बनाई है वहां सभी जगह 12वीं स्कूल भी खोले गए हैं। प्रत्येक ब्लॉक पर आईटीआई एवं कॉलेज भी खोले गए हैं। उन्होंने कहा है कि शिक्षा के अवसर देने में उन्होंने किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी है, अब अभिभावक जागरूकता के साथ अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। जागरूकता रही तो वह दिन दूर नहीं जब इसी स्कूल से निकलने वाली लड़कियां इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, आईपीएस और आरएएस के पदों पर बैठकर देश एवं सूबे के विकास में अपना अहम योगदान देंगी।
इस दौरान बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष फतेह खान, उप प्रधान दायम खान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, रोशन खान खलीफा, बच्चू खान, समाजसेवी रहमान खान सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...