गुरुवार, 1 सितंबर 2022

मुख्यमंत्री ने बाड़मेर जिले को दी 148 करोड़ के सड़को की सौगात

जिले में 210 किमी. सड़को के सुदृढ़ीकरण से सुगम होगा यातायात

बाड़मेर, 01 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 148.40 करोड़ की लागत के सडकों के निर्माण, चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यो का वर्चुअली शिलान्यास किया।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने गुरूवार को बजट घोषणा संख्या 71 वर्ष 2022-23 के तहत बाड़मेर जिले में पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में 45 करोड़ की लागत के कुल 41 किमी. भाड़खा-कानोड-पाटोदी- थोब-नागाणा-परालिया सासण-झवर-बोरानाडा (भाग भीमड़ा से बोरानाडा), बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में 15 करोड़ की लागत के कुल 17 किमी. भाड़खा-कानोड-पाटोदी- थोब-नागाणा-परालिया सासण-झवर-बोरानाडा (भाग भीमड़ा से भीमड़ा) एवं बायतु विधानसभा क्षेत्र में 32.90 करोड़ की लागत के कुल 45.50 किमी. परेऊ से मेघावास वाया जसोड़ों की बेरी-नवातला-बड़नावा जागीर-माडपुरा- बागावास सड़को के चौड़ाईकरण, सुदृढीकरण व ज्यामितिय सुधार कार्यो का वर्चुअली शिलान्यास किया। उन्होने बताया कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने बजट घोषणा संख्या 345 वर्ष 2022-23 के तहत बाड़मेर जिले में चौहटन विधानसभा क्षेत्र में 16.50 करोड़ की लागत के 29 किमी. बाखासर रोड से सरूपें का तला तक सड़क निर्माण कार्य एवं गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में 14 करोड़ की लागत के 28 किमी. मांगता-शोभाला-उडासर जैतमाल फांटा- सनावडा गुढा सड़क निर्माण कार्य तथा 25 करोड़ की लागत के 50 किमी. सरणू- चिमनजी-निम्बलकोट-धोलानाडा नगर सड़क निर्माण कार्य का वर्चुअली शिलान्यास किया।
   वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम में धोरीमन्ना उपखण्ड मुख्यालय पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी मौजूद रहे। वहीं जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर लोक बंधु, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कुमार कालानी मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...