गुरुवार, 4 अगस्त 2022

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने महाबार में की जनसुनवाई

 ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

पंचायत स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करें
बाड़मेर, 04 अगस्त। राज्य सरकार की आमजन की परिवेदनाओं का स्थानीय स्तर पर निस्तारण करने की नीति के तहत महीने के प्रथम गुरूवार को जिले में सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को ग्राम पंचायत महाबार में आयोजित जन सुनवाई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार के नवीन दिशा निर्देश के साथ नई त्रिस्तरीय जन सुनवाई लागू की है, इसमें गांव की समस्या का गांव में ही समाधान की सोच के साथ महिने के प्रत्येक प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन होता है। उन्होने कहा कि ग्राम पंचातय स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं समस्याओं की शीध्र जांच करवाकर पंचायत स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करें ताकि परिवादियों को उपखण्ड एवं जिला मुख्यालय तक नहीं आना पडे़।
  इस दौरान उन्होने लम्पी स्कीन गायों की बीमारी के बारे में पशुपालकों को जागरूक करने को कहा। साथ ही उन्होने आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान हर घर झण्डा अभियान के तहत अधिकाधिक लोगों को 13 से 15 अगस्त तक सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों, निजी संस्थाआंे एवं निजी आवास पर झण्डा सहिता की पूर्ण पालना करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने हेतु प्रेरित करने को कहा। उन्होने वर्षा के मौसम के मद्देनजर तालाब, नाडी, खडीन पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
महाबार में आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने परिवादियों की विभिन्न मुद्दो से जुडी परिवेदनाओं को धैर्य के साथ सुना एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, विद्युत, खाद्य सुरक्षा, चिकित्सा, श्रम कल्याण से जुड़ी समस्याएं बताई, इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    इस दौरान उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी ने प्रस्तुत परिवेदनाओं की जानकारी दी।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...