मंगलवार, 2 अगस्त 2022

3 अगस्त से रहेगी देश भक्ति कार्यक्रमों की धूम 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान

आजादी का अमृत महोत्सव

  बाड़मेर, 02 अगस्त। देश की स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 15 अगस्त तक जिले में प्रतिदिन देश भक्ति कार्यक्रमों की धूम रहेगी। इस दौरान 13 से 15 अगस्त, तक हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को बैठक लेकर सभी आवासों एवं कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने हेतु आमजन में माहौल बनाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि इस संबंध में जिलंे की समस्त पंचायती राज संस्थाओं (ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद) शहरी स्वायत्त संस्थाये (नगर परिषद, नगर पालिका), सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा सभी विभागीय कार्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा इसमें कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों आदि के माध्यम से भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होने कहा कि इस संबंध में प्रत्येक निजी संस्थानों, व्यापरिक संघों, सामाजिक संगठनों, युवा संगठनों, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एण्ड गाईड, नेहरू युवा केन्द्र, स्वयं सहायता समूहों एवं विभिन्न नागरिक संगठनों का सहयोग प्राप्त किया जावें। विद्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों को इस संबंध में जागृत कर परिवार में इनके माध्यम से कार्यक्रम की सूचना पहुंचाई जाए। साथ ही सोशल मीडिया यथा ट्विटर, फैसबुक, इस्टाग्राम एवं वेबसाईटों के माध्यम से व्यापक प्रचार किया जाये।
जिला कलक्टर ने जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता, समारोह एवं मेले, मैराथन, संगोष्ठी आदि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से तिरंगा फहराने, क्रय करने तथा नियमानुसार इसे गरिमा पूर्ण 03 दिन के लिये फहराये रखने के सन्देश को प्रचारित करने के निर्देश दिए। उन्होने झण्डे के फहराये जाने के नियमों पर विशेष ध्यान रखा जाना सुनिश्चित करने तथा झण्डा फहराने के लिए निर्धारित नियमों एवं झण्डा संहिता आदि की पूर्ण पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि आमजन को अपने घर पर सूर्यास्त पर झण्डा उतारने की बाध्यता समाप्त की गई है, झण्डा कटा कटा नहीं होना चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए।
ये रहेंगे कार्यक्रम
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान आमजन को जागरूक करने एवं सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के उदृेश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि 3 अगस्त को सार्वजनिक स्थानों पर रंगोली बनाकर आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 4 अगस्त को जिला मुख्यालय, उपखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। 5 अगस्त को घर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 5 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विक्रय केन्द्र की स्थापना करना, 5 से 12 अगस्त तक जन प्रतिनिधियों, स्थानीय प्रबुद्धजन एवं विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विडियो सन्देश के माध्यम से अपील करवायी जाएगी। 5 अगस्त से सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिग्स, बैनर, पोस्टर के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाएगा। इसी तरह 6 अगस्त को तिरंगे के रंगों के प्रतीक और झण्डा संहिता की व्याख्या पर बातचीत, विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता, 7 अगस्त को वाहन रैली मेराथन एवं तिरंगा, बन्धेज, कसीदाकारी, वॉलपेंटिग, 8 अगस्त को तिरंगा यात्रा का आयोजन एवं चित्रकला, निबन्ध आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि 9 अगस्त को विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य स्वतन्त्रता सेनानियों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों पर चर्चा, 10 अगस्त को भाषण प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी, 11 अगस्त को तिरंगा राखी देश की रक्षा का वादा थीम पर कार्यक्रम होगा।
    इसी तरह 12 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसके तहत आदर्श स्टेडियम में सामूहिक देश भक्ति गीतों का गायन होगा। इस दौरान जिले के समस्त विद्यालयों में सामूहिक देशभक्ति गीतों के गायन का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित होगा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, महिला एवं बाल विकास उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, अधीक्षण अभियंता भरत सिंह, अजय माथुर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...