शुक्रवार, 17 जून 2022

जिला निष्पादन समिति कीे बैठक, घुम्मकड़ जातियों के बच्चों को शिक्षा से जोड़े

बाड़मेर, 17 जून। शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में उन्होनें प्रवेशोत्सव के दौरान जिले में एक भी बच्चे को नामांकन वंचित नही रखना सुनिश्चित करने को कहा।

  इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी शिक्षा सत्र में नामांकन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए एवं जिले में शिक्षा योग्य एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेषकर घुमक्कड़ जातियों एवं नवजीवन योजना के तहत अवैध शराब के व्यवसाय से पुनर्वासित परिवारों के बच्चों को स्कूलो से जोड़ा जाए।
  उन्होंने कहा कि नामांकन के कार्य को गंभीरता से लिया जाएगा एवं जिले में बेहतर कार्य करने वाले को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इसमें लापरवाही बरतने पर जिम्मेदारी तय कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रवेश उत्सव के दौरान घर-घर सर्वे कार्य को गंभीरता से पूर्ण किया जाए तो एक भी योग्य बच्चा नामांकन से वंचित नहीं रह पाएगा।
  जिला कलेक्टर ने कहा कि मिशन सुरक्षा चक्र के तहत जिले में कुपोषण एवं एनीमिया से पीड़ित बच्चों की पहचान के लिए सर्वे का काम हो चुका है। साथ ही इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए एवं सभी कार्य शाला दर्पण में प्रविष्ट किया जाए।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने समग्र शिक्षा अभियान समेत अन्य योजनाओं में स्कूलों के सुदृढ़ीकरण, जन सहभागिता योजना की प्रगति, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल योजना, आईसीटी योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, छात्रवृतियां एवं विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं शैक्षणिक पैमानों पर जिले की रैकिंग सुधार की संक्षिप्त समीक्षा की तथा विद्यालयों में निर्माण कार्य नये सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
    इससे पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत ने एजेण्डा बिन्दुओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान शिक्षा समिति के मनोनीत सदस्य गफूर अहमद, राजाराम समेत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सभी कार्यक्रम अधिकारी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...